

टॉप: देहरादून,
रिपोर्ट :नवीन यादव

बाल आयोग के अध्यक्ष गीता खन्ना ने बयान जारी करते हुए देहरादून में हुई 16 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप की पर दुख व्यक्त किया, उन्होंने बताया कि जिस लड़की के साथ बलात्कार हुआ वह मूल रूप से आगरा की रहने वाली है,जो मानसिक रूप से कमजोर है, जिसके कारण उसके परिवार ने उसका त्याग कर दिया,

बच्ची के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है,जिसके चलते उसके परिवार के लोगो ने उसे आगरा से देहरादून की बस में बिठाया और देहरादून पहुंचकर मुरादाबाद की बस में वहां के कर्मचारी द्वारा अन्य लोगों को बुलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार

किया गया और वहीं छोड़कर वह वहां से फरार हो गए, पुलिस टीम द्वारा उक्त लड़की को वहां से बालिका निकेतन भेजा गया जहां पर उसकी हालत स्थिर होने पर उसके बयान लिए गए इसके बाद उसने अपनी व्यथा को बयान किया इसके बाद पुलिस प्रशासन और महिला आयोग अध्यक्ष आगरा के प्रशासन से संपर्क बनाकर बालिका के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।

