नगर पंचायत पाडली गुर्जर कार्यालय मे भर दिया कूड़ा

नगर पंचायत पाडली गुर्जर कार्यालय मे भर दिया कूड़ा

रुड़की

अरशद हुसैन

नगर पंचायत पाड़ली गुर्जर के कार्यालय मे सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा भर दिया है और सफाई व्यवस्था को ठप करके धरने पर आ गए है बता दे की नगर पंचायत पाड़ली गुर्जर के सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगते हुए बताया है की उन्हें पीछे 5 से 6 महीने हो गए

और उनको वेतन नहीं मिल रहा है इससे पहले भी वह धरने पर बैठे थे पर अधिकारियो के आश्वासन के चलते धरना समाप्त कर दिया था लेकिन उसके बाद आज तक भी

ज़ब सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया तो उन्हें मजबूरी मे यह निर्णय लेना पडा और ज़ब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा तब तक कूड़ा पड़ा रहेंगा और धरना चलता रहेगा।


सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिल पाने के कारण गृहस्ती चलाने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है