स्टोरी , सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में लगी आग

स्टोरी , सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में लगी आग

रुड़की
अरशद हुसैन

एंकर मंगलौर के सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई थी जिससे रूम में रखे कंप्यूटर ,

एसी , फैन प्रिंटर ,कुर्सी और टेबल सहित कई कीमती सामान जल गए हालांकि आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया पर तब

तक लाखों रुपये का सामान जल गया घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गई साथ ही सवास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया

मंगलौर सवास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी के अनुसार कोई ऐसा कागज़ात नही जले जिनकी रिकवरी करना मुश्किल हो