
रिपोट महावीर सिंह राणा
रिपोट महावीर सिंह राणा

सीमांत जिला उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक से है जहा जामक रेंज हिना के पास विभिन्न प्रकार के पौधों की नर्सरी है विगत दिनों आपदा के कारण ऊपरी हिस्से से लैंड स्लाइड हो गया था जिसके

कारण हजारों पौधों को नुकसान हुआ वही जंगलात विभाग के अधिकारी का कहना है कि विगत दिनों जब रात को आती दृष्टि हुई थी तो उसके कारण पानी व मालवा बढ़ गया था हमारा एक कर्मचारी वहां पर मौजूद था तो वह पानी को डाइवरड करने को गया था वह चोटिल हो गया मगर

भूधसाव इतना ज्यादा था कि उसने हमारे 50 सेक्टर एरिया में लगाए हुए हजारों पौधों को नुकसान कर लिया वही

नर्सरी के नीचे स्थानीय स्थानीय लोगों का भवन था उसके खिड़की से अंदर जब पानी आया तो परिवार के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई

