थराली विधायक के पुतले की पूजा-अर्चना करते हुए

थराली विधायक के पुतले की पूजा-अर्चना करते हुए

चमोली

थराली विधायक के पुतले की पूजा-अर्चना करते हुए यह नारायणबगड़ (पंती) के आपदा प्रभावित लोग है । भंयकर तबाही के बाद जब क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा आपदा प्रभावितों के बीच नही पहुंचे तो स्थानीय लोगो ने विधायक के पुतले के आगे पूजा -अर्चना की और विधायक जी प्रकट हो, विधायक जी दर्शन दो कहा।


स्थानीय लोगों का कहना है, आपदा से क्षेत्र के लोग प्रभावित हैं, और जनप्रतिनिधि गायब हैं

, शायद यह वीडियो देखकर विधायक जी जनता के बीच आने का साहस जुटाए और आपदा प्रभावितों का दुःख दर्द समझ सके