रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट
सरकार की उदासीनता व सुखे व बारिश की मार से बर्बाद हो चुके चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र के किसानों का आक्रोश बाहर निकल कर सामने आया गुरुवार को लोहाघाट के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने आक्रोश जताते हुए किसान यूनियन के नवीन करायत व मदन पुजारी के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर रामलीला मैदान लोहाघाट में जोरदार नारेबाजी करते हुए
एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा किसानों ने मुख्यमंत्री से कृषि ऋण माफ करने ,लंपी वायरस का मुआवजा देने, सुखे व बरसात से हुए
नुकसान का सही आकलन करने ,राजस्व विभाग की सर्वे को दोबारा कराने, सर्वे के समय किसान यूनियन को साथ लेने ,आपदा में हुए नुकसान का मानक ₹5000 प्रती नाली करने, लोहाघाट में सब्जी मंडी खोलने ,किसान का कार्य क्षेत्र देखकर मुआवजा देने तथा कृषि एवं उद्यान विभाग से दवा उपलब्ध कराने की मांग की है
साथ ही चेतावनी दी है अगर मांगे नहीं मानी गई तो किसान एक बार फिर से सड़कों में उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे मालूम है चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र के किसान सूखे व बारिश की मार से उनके फैसले पूरी तरह तबाह व बर्बाद हो चुके हैं
जिस कारण किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है प्रदर्शन करने में राजू भैया, गोविंद बल्लभ चौबे, उर्वा दत्त चौबे , चंद्रदत्त जोशी, मदन मोहन पुजारी ,केशव चौबे, शंकर बगोली, मनीष बगोली, राजकिशोर शाह ,दीपक शाह ,रामी-राम सहित कई किसान मौजूद रहे