अल्मोड़ा में लोकसभा चुनाव मतगणना के लिए कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

अल्मोड़ा ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ मतगणना कार्मिकों का आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशानुसार आज इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (ईटीपीबीएमएस) से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की स्कैनिंग करने वाले कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर संजय कुमार (प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक दन्या) ने प्रशिक्षण दिया।

इस दौरान कार्मिकों को पोस्टल को स्कैन करने एवं उनमें कैसे वैलिड एवं इनवैलिड पोस्टल का पता लगाया जाए, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।


सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद सभी कार्मिकों को कंप्यूटर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। आज के प्रशिक्षण में 50 मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया।


इस दौरान नोडल अधिकारी डाक मतपत्र प्रशांत कुमार, नोडल आईटी संजीव सहारन, सहायक नोडल आईटी पवन सिंह खडाई, सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।