लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – संजय जोशी

स्थान – अल्मोड़ा

अल्मोड़ा ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा अल्मोड़ा की व्यवस्थाओं की जानकारी दी

तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों को ब्रीफ किया।जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए जनपद के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 – 12 टेबल बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि ईटीबीपीएस की स्कैनिंग के लिए 100 टेबल बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जब स्कैनिंग का कार्य समाप्त हो जाएगा तो उनकी गणना के लिए 40 टेबल की व्यवस्था रहेगी।उन्होंने सभी दलों एवं प्रत्याशियों को कहा कि अपने अपने काउंटिंग एजेंट बनाए जाने हेतु निर्धारित प्रारूप 18 भरकर प्रस्तुत करें।

जिससे कि समय से सभी अभिकर्ताओं के पास बनाए जा सकें। उन्होंने बताया कि प्रारूप 18 निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि मतगणना हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित कर ली जाएं तथा भारत निर्वाचन आयोग की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी/ सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वाराहाट

सुनील राज, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की उम्मीदवार किरन आर्या,जिलाध्यक्ष कांग्रेस रमेश बहुगुणा, बीजेपी के किशन गुरुरानी, कांग्रेस के प्रतिनिधि कुंदन सिंह भंडारी, निर्मल रावत समेत अन्य उपस्थित रहे।