उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट. जय ममगाई
स्थान . पौड़ी
पौड़ी जिले के रामलीला मैदान में आह्वान संस्था की ओर से दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत विधायक राजकुमार पोरी और उनकी पत्नी सीमापोरी द्वारा एक स्थानीय बुजुर्ग के साथ रिबन काटकर की गई।
इस दौरान विधायक द्वारा भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में करवाया गया। आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार से शुरू हुआ यह दो दिवसीय शिविर पौड़ी की जनता निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए लगाया गया है।
जिसमें इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से यहां पर आने वाले मरीजों को हर तरह की बीमारी की जांच एक छत के नीचे मिल रही है। बताया कि निशुल्क परामर्श के साथ ही लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं।
उन्होंने इस मौके पर स्थानीय जनता से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। तो वहीं विधायक पोरी ने संस्था द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। अपोलो हॉस्पिटल के मैनेजर विनोद सिंह नेगी ने बताया कि अभी तक 130 से ऊपर मरीजों को चिकित्सकों द्वारा देखा गया है।
इस मौके पर भाजपा नेत्री नीलम जुयाल, समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन की प्रदेश प्रभारी कुसुम चमोली, छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल, गौरव रावत, नितिन रावत भाजपा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मयूर भट्ट आदि की मौजूदगी रही।