उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
हल्द्वानी – निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज होते ही अब दावेदार भी खुलकर सामने आने लगे हैं, लिहाजा इस बार उत्तराखंड के कई सीटों पर आरक्षण के रोस्टर में बदलाव की संभावना है. साल 2018 में सात नगर निगमों का चुनाव हुआ था. इनमें से हल्द्वानी और देहरादून नगर निगम में मेयर का पद अनारक्षित था. हल्द्वानी नगर निगम 2014 में अस्तित्व में आने के बाद से यह सीट अनारक्षित चल रही है. लिहाजा, यहां बदलाव के आसार हैं. ऐसे में सीट आरक्षित हुई तो उससे पहले ही सुगबुगाहट के बीच खुलकर दावेदार भी सामने आने लगे हैं
.हल्द्वानी से मेयर के लिए मोहन पाल ने ठोकी दावेदारीहल्द्वानी नगर निगम को आरक्षित होने की सुगबुगाहट के बीच अब दावेदार भी ताक लगाए बैठे हैं. भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहन पाल ने हल्द्वानी नगर निगम से मेयर पद के लिए प्रबल रूप से दावेदारी की है. मोहन पाल ने बकायदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट को एक पत्र भेजकर यह बात कही है. लिहाजा मोहन पाल का राजनैतिक अनुभव पुराना है, उन्होंने साल 2017 का विधानसभा चुनाव भीमताल विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर लड़ा थासाल 2022 में भी आरक्षित नैनीताल सीट से उनकी प्रबल दावेदारी रही थी, बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, ऐन मौके पर कांग्रेस से आयीं सरिता आर्य को भाजपा ने टिकट थमा दिया था, मोहन पाल एक उद्योगपति भी हैं, वर्तमान में उनके पाल ग्रुप में शिक्षा, चिकित्सा संस्थाओं में तक़रीबन 15 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं.
समीर आर्य ने भी पेश की है दावेदारी –
हल्द्वानी मेयर की सीट आरक्षित होने की सुगबुगाहट के बीच अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने भी दावेदारी पेश की है, समीर आर्य अनुसूचित समाज के एक युवा चेहरा हैं, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनकी सरकार और संगठन में बेहतर पकड़ मानी जाती है.
पूर्व जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद भी लाइन में –
नैनीताल की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं सुमित्रा प्रसाद भी मेयर पद की लाइन में हैं. सुमित्रा प्रसाद 2014 से 2019 तक जिला पंचायत की अध्यक्ष रहीं थीं, उन्होंने भी अपनी बात भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट के कानों तक पंहुचा दी है. सुमित्रा प्रसाद शहर के सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर आगे रहतीं हैं, उनकी शहर की महिलाओं और अनुसूचित वर्ग के समाज में बेहतर पकड़ मानी जाती है. हल्द्वानी नगर निगम महिला या महिला अनुसूचित के लिए आरक्षित होती है तो सुमित्रा प्रसाद भी एक प्रबल दावेदार के रूप में सामने हैं.
दिनेश आर्य, अजय राजौर, भुवन आर्य और पन राम भी दावेदार –
हल्द्वानी में मेयर पद के दावेदार दिनेश आर्य भी हैं. आर्य वर्तमान में उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद के तौर पर दर्जा राज्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं. उन्होंने भी अपनी बात संगठन स्तर तक पंहुचा दी है. दर्जा राज्य मंत्री से पहले वह नैनीताल भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
साथ ही सफाई आयोग के पूर्व राज्यमंत्री और उपाध्यक्ष अजय राजौर भी दावेदारों की लाइन में हैं. अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुवन आर्य और अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पनराम भी मेयर पद के दावेदारों के दौड़ में शामिल हैं.
सफाई आयोग के पूर्व राज्यमंत्री और उपाध्यक्ष अजय राजौर –
नैनीताल भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया की अनुसूचित मोर्चे के 12 से 13 आवेदन उनके पास आ चुके हैं ऐसे में उनका कहना है अगर हल्द्वानी सीट आरक्षित होती है तो आरक्षण की लिस्ट आने पर विचार – विमर्श किया जायेगा और एक बेहतर उम्मीदवार को चुनकर पार्टी द्वारा उसे टिकट दिया जायेगा.हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के दावेदार, हल्द्वानी नगर निगम चुनाव 2024, Uttarakhand Nikay Chunav, उत्तराखंड निकाय चुनाव हल्द्वानी नगर निगम दावेदार, हल्द्वानी में अनुसूचित पदों में मेयर के दावेदार, हल्द्वानी मोहन पाल मेयर पद दावेदार, हल्द्वानी नगर निगम समीर आर्य मेयर पद दावेदार, हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के दावेदार, Haldwani Municipal Corporation Mayor post SC candidate, Haldwani Municipal Corporation Mayor post candidate Mohan Pal, Samir Arya, Sumitra Prasad, Dinesh Arya, Bhuwan Arya,ajay Rajour, Pan Ram