हल्द्वानी- RTO प्रवर्तन के निर्देश पर नैनीताल  जनपद में 1827 वाहनों का चालान और 17 वाहन सीज…

हल्द्वानी- RTO प्रवर्तन के निर्देश पर नैनीताल जनपद में 1827 वाहनों का चालान और 17 वाहन सीज…

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के दृष्टिगत अप्रैल माह में जनपद नैनीताल के अन्तर्गत कार्यरत प्रवर्तन दलों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1827 वाहनों के विभिन्न अभियोगों में चालान किये गये

तथा 17 वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान 1342600 (तेरह लाख बयालिस हजार छः सौ रुपये) का चालान प्रशमन भी वसूला गया।

अप्रैल माह में लोक सभा निर्वाचन में परिवहन विभाग द्वारा पर्याप्त वाहन व्यवस्था के करने के साथ-साथ विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों / परिचालकों के विरुद्ध लगातार प्रवर्तन कार्यवाही भी की गयी।

85 ओवरलोडिंग, 44 बिना फिटनेस, 84 बिना लाईसेंस, 41 बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, 223 तेज रफ्तार के अभियोगों में चालान के साथ-साथ 661 मामलों में लाईसेंस के विरुद्ध कार्यवाही की भी संस्तुति की गयी।

इस दौरान 718 वाहनों के बिना हेल्मेट, 61 वाहनों के बिना सेफ्टी बेल्ट के अभियोगों में चालान किये गये। आगामी पर्यटन सीजन के दृष्टिगत सभी प्रवर्तन दलों को लगातार प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।