हल्द्वानी: स्कूटी सवार ने चौकी प्रभारी को वाहन से कुचलने की करी कोशिश, चालक फरार

हल्द्वानी: स्कूटी सवार ने चौकी प्रभारी को वाहन से कुचलने की करी कोशिश, चालक फरार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी में बरेली रोड पर एक स्कूटी सवार ने मंडी चौकी प्रभारी को कुचलने की कोशिश की। हादसे में उनका हाथ टूट गया। घटना को अंजाम देने वाला मौके से फरार हो गया है।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।सोमवार की शाम साढ़े सात बजे चौकी इंचार्ज विजय मेहता बरेली रोड पर अपनी चौकी के बाहर ही सिपाहियों के साथ मिलकर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच हल्द्वानी की ओर से एक युवक बगैर हेलमेट के लालकुआं की ओर जा रहा था।

जिसे चौकी इंचार्ज ने देख लिया और रोकने का प्रयास किया।युवक ने रुकने के बजाय सीधे चौकी इंचार्ज को कुचलने का दुस्साहस किया और उनके ऊपर ही स्कूटी चढ़ा दी। चौकी इंचार्ज गिरकर चोटिल हो गए। साथी जवान उन्हें डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे।

उनका दाहिना हाथ टूट गया है और शरीर में कई जगह गुमचोट आई है। इधर, घटना के बाद स्कूटी सवार युवक शनिबाजार की ओर फरार हो गया है।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

देर रात चौकी इंचार्ज विजय मेहता की ओर से कोतवाली में अज्ञात युवक के विरुद्ध तहरीर सौंप दी गई है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना है कि आरोपित पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।