उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का स्टाफ आजकल एक महिला मरीज के आतंक से काफी परेशान है लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में लगभग 5 दिन पहले 108 के जरिए बाराकोट ब्लॉक की मंजू नाम की महिला को पहुंचाया गया था अब यह महिला उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सको , मरीजो व स्टाफ के लिए सर दर्द बन गई है
रविवार को अस्पताल के चिकित्सकों व गार्ड ने बताया महिला के द्वारा अस्पताल में आतंक मचाया हुआ है यह महिला चिकित्सकों, मरीजो व अस्पताल स्टाफ के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रही है अस्पताल के गार्ड दीपक मेहता के द्वारा जब महिला को समझाया गया तो महिला के द्वारा दीपक पर हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी गई
उन्होंने कहा यह महिला चिकित्सकों को मरीजों का इलाज तक नहीं करने दे रही है तथा चिकित्सकों की कुर्सी में बैठकर खुद डॉक्टर बन जा रही है चिकित्सकों ने कहा इस बात की सूचना कई बार पुलिस व प्रशासन को दी गई पर अभी तक महिला को वहां से नहीं हटाया गया है जिस कारण अस्पताल प्रबंधन काफी परेशान है उन्होंने पुलिस और प्रशासन से महिला को नारी निकेतन केंद्र या उसके घर भेजने की मांग की है
उन्होंने बताया महिला के द्वारा अस्पताल में जगह-जगह गंदगी की जा रही है तथा मरीजों के समान को भी इधर-उधर फेंक दिया जा रहा है महिला अस्पताल के वार्ड में एक बेड पर कब्जा जमा कर बैठ गई है जिस कारण मरीज काफी परेशान है महिला को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक महिला के परिजन परेशानी से बचने के लिए महिला को 108 के जरिए अस्पताल भेज रहे हैं
पहले भी महिला अस्पताल मे आतंक मचा चुकी है वहीं अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अस्पताल स्टाफ के द्वारा प्रशासन से महिला को अस्पताल से हटाने की मांग की जा रही है फिलहाल अभी तक पुलिस व प्रशासन के द्वारा इस मामले में कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की जा रही है