लोकसभा चुनाव में निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित

लोकसभा चुनाव में निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:चम्पावत

चम्पावत जिले लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही दो शिक्षकों को भारी पड़ गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडमांगल में कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र वर्मा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई बलाई में कार्यरत लक्ष्मण सिंह बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित शिक्षकों की ओर से निर्वाचन कार्य में लापरवाही की गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से दोनों शिक्षकों के निलंबन की संस्तुति की गई।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) पीएस जंगपांगी ने कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी पत्र के आधार पर जिले के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इन दोनों शिक्षकों की ओर से लोकसभा निर्वाचन में घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।