उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट,, संजय कुंवर,
स्थान – चमोली
चमोली जनपद के उच्च हिमालई भ्यूडार घाटी में स्थित यूनेस्को की विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का स्थलीय निरीक्षण करने गई पार्क प्रशासन की विशेष टीम घाटी का जायजा लेकर सकुशल वापस रेंज कार्यालय गोविंदघाट पहुच गई है, आगामी 1जून से आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों को घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता का दीदार कराने के लिए
इस जैव विविधता से भरी विश्व धरोहर नंदन कानन वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क के गेट खोल दिए जायेंगे,लिहाजा पार्क प्रशासन अभी से शीतकाल में बर्फबारी के चलते घांघरिया से आगे पार्क छेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने सहित पार्क में लगे ट्रैप कैमरो की टोह लेने सहित पार्क प्रतिबंधित रिजर्व फॉरेस्ट छेत्र में किसी तरह की वन्य जीव तस्करों की उपस्थिति पर लम्बी दूरी की गश्त के साथ साथ पार्क छेत्र पर चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रखे हुए है,
वहीं पार्क के ट्रैक रूट पर लगे ट्रैप कैमरे की गहनता से जांच की जा रही है, फूलों की घाटी के आगामी गीष्मकालीन पर्यटन सीजन को देखते हुए पार्क प्रशासन समय रहते पार्क ट्रैक रूट से लेकर तमाम व्यवस्थाएं दुरस्त करने को लेकर संजीदा हो गया है,इस बावत यात्रा बेस कैंप घांघरिया गोविंद धाम से आगे भी फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क के ट्रैक रूट पर पार्क का गश्ती दल भेजा गया
, बता दें की इस बार बड़े बड़े ग्लेशियर अभी छेत्र में पसरे हुए नजर आ रहे है, इन हिमखंड को पार करने में पार्क के गश्ती दल को काफी जोखिम उठाना पड़ा,पार्क ऑफिशियल के अनुसार गश्ती दल ने पार्क छेत्र में शीतकाल में वन्य जीव तस्करों पर निगरानी रखने और वन्य जीव जंतुओं की उपस्थिति और एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए लगी ट्रैप कैमरे की भी जांच कर रहा है,
और फूलों की घाटी के लिए इस सीजन की तैयारियों के लिए खास प्लान पर कार्य करना शुरू कर रहा है ताकि समय रहते वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को आसानी ओर सुगमता से घाटी के प्राकृतिक सुन्दरता और दुर्लभ प्रजाति के पुष्पों का दीदार हो सके,