टीके की होली के साथ ही पहाड़ों में होली पर्व का हुआ समापन ग्रामीणों ने गाई विशेष होली वरकी फरकी

टीके की होली के साथ ही पहाड़ों में होली पर्व का हुआ समापन ग्रामीणों ने गाई विशेष होली वरकी फरकी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)

लोहाघाट क्षेत्र में टीके की होली के साथ ही होली पर्व का शांतिपूर्ण समापन हुआ टीके पर लोहाघाट के सुई गांव के ग्रामीणों ने आदित्य महादेव मंदिर प्रांगण में विशेष होली वरकी फरकी का शानदार गायन किया

होली कमेटी अध्यक्ष ग्राम प्रधान भुवन चौब ,संयोजक राजेश चौबे व सचिन जोशी ,मोहन चौबे व श्याम चौबे ने बताया टीके पर सुई में विशेष होली गायन किया जाता है

जिसमें महाभारत कालीन रामायण कालीन गाथाएं गाने के साथ-साथ विशेष वरकी फरकी होली का गायन ग्रामीणों के द्वारा किया जाता है उन्होंने बताया यह है होली सिर्फ सुई गांव में ही गाई जाती है वहीं ग्रामीणों ने ढोलो की थापो के बीच शानदार होली का गायन किया

होली गायन तीन पीडियो के द्वारा एक साथ किया गया होली गायन को लेकर बुजुर्गों में काफी जोश था वही होली कमेटी के द्वारा बुजुर्ग होलियारों को सम्मानित किया गया मालूम हो सुई गांव की होली काली कुमाऊ की प्रसिद्ध होली है जिसे देखने के लिए दूर-दूर क्षेत्र से लोग पहुंचते हैं

ग्राम प्रधान चौबे ने बताया होली पूर्णतया नशा मुक्त तौर पर मनाई गई उन्होंने कहा अपने पूर्वजों की विरासत को ग्रामीणों के द्वारा बड़े संभाल कर रखा गया है जिसे नई पीरी को भी सिखाया जाता है