उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान :लोहाघाट (चंपावत)
राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 27 मार्च 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक चलेगा आज प्रथम दिवस में मूल्यांकन केंद्र पर आए परीक्षकों अंकेक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया गया
यह जानकारी देते हुए मूल्यांकन केंद्र के उप नियंत्रक प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी व मुख्य नियंत्रक मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।जिसमें डाइट के नवागंतुक प्राचार्य हरक राम कोहली एवं पर्यवेक्षक राजेंद्र राम टम्टा सहित विभिन्न जनपदों से आए हुए
परीक्षकों अंकेक्षक एवं उप प्रधान परीक्षक उपस्थित रहे मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी परीक्षकों को पारदर्शी एवं ईमानदारी से मूल्यांकन कार्य करने की बात कहते हुए त्रुटि रहित मूल्यांकन करने की अपील की तथा मूल्यांकन केंद्र में विभिन्न व्यवस्थाओं की सराहना की। मूल्यांकन प्रशिक्षण में सभी परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों का मूल्यांकन संबंधी कर्तव्य एवं दायित्व और चरणबद्ध मूल्यांकन एवं अंकों की आंकना तथा मूल्यांकन त्रुटि का निवारण अंकेक्षकों के कर्तव्य एवं दायित्व अवार्ड बैंक में होने वाली त्रुटियां का निवारण मूल्यांकन केंद्र की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में तथा प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया।।
उप नियंत्रक चौबे ने जानकारी देकर बताया है कि मूल्यांकन केंद्र में विभिन्न जनपदों से आए हुए 112 परीक्षक एवं 20 अंकेक्षक तथा 10 उप प्रधान परीक्षक तैनात किए गए हैं जो प्रतिदिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न करेंगे ।इस केंद्र पर हाईस्कूल की 36065 उत्तर पुस्तिका एवं इंटरमीडिएट में 3000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न किया जाएगा
मूल्यांकन केंद्र में पुलिस अभिरक्षा में दो स्ट्रांग रूम में उत्तर पुस्तिकाएं रखने की व्यवस्था की गई है मूल्यांकन कार्य के दौरान विद्यालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया गया है एवं परीक्षको आदि को मोबाइल लाने पर भी प्रतिबंध रहेगा