उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -ब्यूरो रिपोट
स्थान -डोईवाला
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट की वार्षिक खेलकूद-2024 का समापन
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमस) को बेस्ट कॉलेज अवॉर्ड की ट्रॉफी
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के वार्षिक खेलकूद-2024 में की 100 मी. फर्राटा दौड़ में इंजीनियरिंग कॉलेज के राहुल नेगी व हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमस) की मान्या सक्सेना ने गोल्ड मेडल जीता।
कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल व डॉ.विजेंद्र चौहान ने संयुक्त रुप विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।एसआरएचयू में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। 200 मी. दौड़ में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए राहुल नेगी व मान्या सक्सेना ने गोल्ड मेडल जीता। 400 मी. रिले दौड़ में इंजीनियरिंग कॉलेज एचएसएसटी के राहुल नेगी, रामेश्वर, रुद्राक्ष व दीपेश जबकि बालिका वर्ग में हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सुमोली गुनसोला, सुमोली नेगी, मोनिका ग्वाड़ी, प्रियंका रावत जीती। लॉन्ग जंप में राहुल नेगी, सिमरनजीत कौर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
गोला फेंक में अभिषेक शर्मा, सिमरनजीत कौर जबकि चक्का फेंक में शांतनु व सिमरनजीत कौर ने प्रतियोगिता जीती। बैडमिंटन एकल बालिका व बालक वर्ग में सेजल सिंह व सुमित, डबल में सुमित व ऋषभ, सेजल व संस्कृति, अनन्या त्रिपाठी व नमन आर्य की जोड़ी ने बाजी मारी। इसके अलावा टेबिल टेनिस की विभिन्न वर्गों में निष्ठा सिंह, गौरी भाटिया, चिराग प्रताप, अंश कपूर ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
शतरंज में रोहित कैंतुरा, आशि गुप्ता, आदित्या कैंतुरा, सलोनी कृषाली, मोहम्मद मोइन, मोहम्म अलीम, याशिका गुप्ता, प्रज्ञा बडोनी ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल झटका। कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल व डॉ.विजेंद्र चौहान ने सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। डॉ.डोभाल ने कहा कि खेल जिंदगी में बेहद अहम हैं, खेल हमें टीम भावना और अनुशासन सिखाती है। इस दौरान स्टूटेंड्स अफेयर्स एंड वेलफेयर के निदेशक डॉ.विनीत महरोत्रा,कृष्णानंद उनियाल सहित समस्त फैक्लटी सदस्य मौजूद रहे।