विधान सभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन , विधान सभा सत्र की शुरुआत

विधान सभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन , विधान सभा सत्र की शुरुआत

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट-ब्यूरो रिपोट

स्थान -देहरादून

विधान सभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन , विधान सभा सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल में स्थगित दो तारांकित प्रश्न के साथ शुरू होगा, तारांकित प्रश्नों में पर्यटन , सिंचाई , लोक निर्माण, निर्वाचन, पंचायती राज, वन विभागों से जुड़े 20 सवाल लगे हुए है

अतारांकित प्रश्नों में 34 सवाल लगे हुए है जिनमे सबसे अधिक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विभागो से जुड़ा हुआ है। राज्यपाल के अभिभाषण में संशोधन प्रस्ताव में विपक्ष की ओर से नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कानून व्यवस्था सहित 25 बिंदुओं पर संशोधन प्रस्ताव रखा है इसी तरह चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने 45 बिंदु , भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने 31बिंदु ,आदेश चौहान ने 18 बिंदु, भुवन कापड़ी ने 52 बिंदु , हरीश धामी ने 125 बिंदु, मनोज तिवारी ने 25 बिंदु, खुशाल सिंह अधिकारी ने 44 बिंदु, विक्रम सिंह नेगी ने 67 बिंदु ,

मयूख महर ने 20 बिंदु, गोपाल सिंह राणा ने 7 बिंदु, अनुपमा रावत ने 31 बिंदु, फुरकत अहमद ने 53 बिंदु, सुमित ह्रदयेश ने 13 बिंदु, विरेद्र कुमार ने 32 बिंदु, रवि बहादुर ने 19 बिंदु बसपा विधायक मो शहजाद ने 25 बिंदु और निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने 23 बिंदु उमेश कुमार ने 25 बिंदु पर राज्यपाल के अभिभाषण में संशोधन प्रस्ताव रखा है ।

साढ़े बारह बजे वित्त मंत्री 2024/25 का बजट सदन में रखेंगे।कांग्रेस का गैरसैण में प्रतीकात्मक सत्र आज।इंडिया गठबंधन के नेता भी प्रतीकात्मक सत्र में लेंगे भाग।बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर बढ़ते अपराध,अग्निवीर योजना समेत तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा।राज्य सरकार की ओर से बजट सत्र गैरसैण में न कराए जाने से है नाराज।