उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
हल्द्वानी के दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा स्थित मालिक के बगीचे में बृहस्पतिवार को भड़की हिंसा में नगर निगम की कई सारी गाड़ियां उपद्रवियों द्वारा जला दी गई थी। जिसमें चार जेसीबी मशीन, कई मालवाहक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। जिसको आज नगर निगम द्वारा क्रेन के जरिए लाया जाएगा।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया नगर निगम का जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी।आज शाम से उपद्रवियों को नोटिस जारी किया जा रहा है और सभी नुकसान की भरपाई उन्हीं से वसूल की जाएगी।
वहीं दंगा प्रभावित क्षेत्र से लोगों के पलायन एवं उनके घरों में ताला लगने के सवाल पर नगर आयुक्त ने कहा पलायन जैसी कोई भी जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है,
या लोग रोजगार की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह आते जाते रहते हैं। ऐसे में वह लोग रोजगार के लिए दूसरी जगह जा सकते हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से प्रशासन के नियंत्रण में है। उपद्रवियों से सभी नुकसान की भरपाई की जाएगी।