उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -मनोज कश्यप
स्थान – हरिद्वार
देहरादून कूच कर रहे भारतीय किसान सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर रोके जाने को लेकर हंगामा किया। देहरादून जाने की जिद पर अड़े
कार्यकर्ताओं की कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात का समय तय होने पर किसान शांत हुए, जिसके बाद धरना खत्म कर वे वापस लौट गए।शनिवार को किसान सेना से जुड़े कार्यकर्ता देहरादून के लिए रवाना हुए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने की बात कहकर रवाना हो रहे कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर रोक लिया। टोल प्लाजा पर रोकने से नाराज किसान सेना के कार्यकर्ता मौके पर ही धरने पर बैठ गए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बरसात के सीजन में हुए नुकसान का काफी कम मुआवजा दिया गया था, उसको अधिक करने की आवश्यकता है। आपदा के समय का छह माह का विद्युत बिल माफ करने की घोषणा की गई थी लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया।
जनवरी माह में हुई ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल नष्ट हो गई, उसका अभी तक सर्वे नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि गुडमंडी मंगलौर मार्ग संकरा है, ऐसे में दुर्घटनाएं का भय बना रहता है। मांग की कि सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए।