उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -अरशद हुसैन
स्थान -रूडकी
रूड़की के भगवानपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की पुण्य तिथि मनाई गई जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शिरकत की। भगवानपुर से दो बार विधायक रहे तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश की आज नौवीं पुण्य तिथि मनाई गई। स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश 2007 तथा उसके बाद 2012 में बसपा के सिंबल पर चुनाव जीते। उसके बाद प्रदेश में बसपा के समर्थन से उत्तराखण्ड में सरकार बनाई।
जिसमे उनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया तथा दो अहम विभाग परिवहन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग उनको दिए गए। स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश कद्दावर नेता थे। 2015 में उनका कैंसर की बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया था। इसके बाद उनकी पत्नी ममता राकेश भगवानपुर से लगातार तीसरी बार विधायक बनी हुई है।
आज भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की पुण्य तिथि मनाई गई। पुण्य तिथि पर क्षेत्र के काफी जिम्मेदार लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौके पर पहुंचे । उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश हमेशा विकास की राजनीति करते थे। उन्होंने बताया कि कई बार स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश विकास को लेकर उनसे लड़ भी पड़ते थे।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर उन्होंने बहुत कोशिश की तथा मेरे द्वारा मंजूर भी किया गया लेकिन सरकार बदलने के बाद भाजपा ने इसको इग्नोर कर दिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि उनको मौका मिला तो वो भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज जरूर बनवाएंगे। इस बीच ममता राकेश ने बताया कि क्षेत्र की महान जनता आज स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की नौवीं पुण्य तिथि मनाने यहां पहुंची तथा भगवानपुर की सम्मानित जनता के दिलों में हमेशा स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश हमेशा जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में मैं अपनी ओर से कोई कमी नही होने दूंगी
तथा स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की कमी महसूस नहीं होने दूंगी। इस बीच वो बोलते बोलते भावुक होकर राने भी लगी। उन्होंने जब ये बोला कि भगवान ना करे कि किसी का पति उसकी जिंदगी में ही गुजर जाए इतना कहते ही वो रो पड़ी ।