उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट- अशोक सरकार
स्थान -खटीमा
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा क्षेत्र स्थित बाबा भारामल मंदिर धाम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अपने परिवार व जनपद पुलिस टीम सहित बाबा भारामल के दरबार में माथा टेका व बाबा भारामल की समाधि पर भोग लगाया। ज्ञात होगी कुछ दिनों भारामल दरबार के महंत बाबा हरीगिरी महाराज और उनके शिष्य की हत्या कर दी गई थी
जिसका खुलासा होने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त पुलिस टीम ने भंडारे में आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए बताया गया
कि जब कुछ दिनों पहले भारामल धाम के महंत बाबा हरिगिरि महाराज व उनके शिष्य की हत्या कर दी गई थी। तो हमारी पूरी पुलिस टीम ने यह संकल्प लिया था कि जब हमारी टीम इस हत्याकांड का खुलासा करेगी तब हम स्वर्गीय बाबा हरिगिरि महाराज व उनके शिष्य की आत्मा की शांति के लिए यहां भंडारे का आयोजन करेंगे तो आज हमारी उधम सिंह नगर की पुलिस टीम द्वारा यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया है पूजा पाठ की गई है। संत समाज ने भी पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए
उनके द्वारा महंत हरिगिरि महाराज व उनके शिष्य की हत्या करने वालों को अपने पुलिस प्रशासन द्वारा जेल जेल भेजे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और आशीर्वाद प्रदान किया।