उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट,, संजय कुंवर
स्थान औली, जोशीमठ,
विंटर डेस्टिनेशन औली को अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार संजीदा है लेकिन संबंधित विभाग के आला अधिकारियों की औली में बने एडवेंचर टूरिज्म इंफ्रा स्ट्राकचर को लेकर सरकार को सही मार्ग दर्शन नही करने और उदासीनता दिखाने से उपेक्षित औली का खूबसूरत ओपन आईस स्केटिंग रिंक अपने उद्देश्य पर खरा नहीं उतर रहा है,लिहाजा अब इस आईस स्केटिंग रिंक को आईस स्केटिंग एसोसिएशन को सौंपने की बात उठने लगी है, ताकि इस खूबसूरत लोकेशन में बने इंटर नेशनल लेबल के ओली ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक को जल्द शुरू किया जाय और यहां एक्सपर्ट की मदद से आईस जमा कर आईस स्केटिंग खेल शुरू कराया जा सके
और औली में स्कीइंग के साथ साथ पर्यटकों और स्थानीय एथलीटों को नए एडवेंचर स्पोर्ट्स आईस स्केटिंग, आईस हॉकी जैसे रोचक एडवेंचर स्पोर्ट्स का रोमांच देखने और खेलने को मिल सके, औली के इस ओपन आईस स्केटिंग रिंक का निरीक्षण करने के बाद आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ चमोली, और उत्तराखंड के विशेषज्ञों का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार का संबंधित महकमा यहां आईस जमाने में कामयाब नही हो
पा रहा तो सरकार हमे यह रिंग सौंप दे ताकि हम 15दिनों में इसका काया कल्प कर इस बदहाल पड़े आईस स्केटिंग रिंक को विंटर स्पोर्ट्स के लिए तैयार कर सकते है,बता दें की औली में सैफ विंटर गेम्स से पहले इस औली आईस स्केटिंग खेल के रिंग के निर्माण कार्य को शुरू किया गया था, करीब 12साल बाद आखिर कार 2019/20में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा बकायदा इसका लोकार्पण भी कर दिया
गया लेकिन, 4वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक इस खूबसूरत लोकेशन में बनी आईस स्केटिंग रिंक में करोड़ो रुपए बहाने के बाद भी आजतक संबंधित विभाग एक इंच आईस नही जमा सका, और न यहां कोई इवेंट्स शुरू हो सके, यह रिंग भी औली स्की स्लोप पर लगे स्नो गनों की तरह शो पीस साबित हो रहा है, लिहाजा आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और चमोली के एक्सपर्ट टीम ने औली में आईस स्केटिंग खेल शुरू करने के लिए प्राकृतिक झील अंब्रेला लेक और ओपन आईस स्केटिंग रिंक का जायजा भी लिया, जिसके बाद आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार का कहना है की उनकी एसोसिएशन के पास आईस स्केटिंग खेल से जुड़े हिमाचल और कश्मीर के मझे हुए विशेषज्ञ मोजूद है जिनकी मदद से इस रिंग का कायाकल्प हो सकता है,
उन्होंने बताया की सरकार अगर इस रिंग और आईस स्केटिंग खेल को औली में बढ़ावा देने की पहल करती है तो हम सभी लोग सहयोग के लिए तैयार है, इस आईस स्केटिंग खेल रिंग को खेलने लायक बना देंगे और यहां राष्ट्रीय स्तर और इंटर नेशनल लेबल के इवेंट्स भी अयोजित हो सकेंगे , और जोशीमठ से ही उत्तराखंड के लिए आईस स्केटिंग खेल की नई युवाओं की टीम भी तैयार हो सकेगी, यदि सरकार पहल करती है तो हम 15दिनों में यहां आईस जमाने का कार्य शुरू कर इस मैदान को आईस स्केटिंग के लिए तैयार कर सकते है,बस सरकार और पर्यटन महकमे को औली के प्रति सकारात्मक सोच बना कर यहां पर साहसिक पर्यटन विकास के लिए आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को सहयोग करना होगा तभी औली में इस खूबसूरत लोकेशन में बने आईस स्केटिंग रिंग की दशा और दिशा दोनो बदल सकती है,