देहरादून: टिहरी विस्थापितों को न्याय दिलाने की हरीश रावत ने उठाई मांग

देहरादून: टिहरी विस्थापितों को न्याय दिलाने की हरीश रावत ने उठाई मांग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-सचिन कुमार

स्थान-देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए टिहरी विस्थापितों की समस्याओं को उठाया उन्होंने कहा 42 वर्षों बाद भी यह लोग जिस भूमि में बसे हैं उसका अभी तक उन्हें भूमिधर अधिकार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है

कि हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के भाग 1 2 3 4 में बसे विस्थापितों की तीसरी पीढ़ी भी मारी मारी फिर रही है। उन्होंने कहां की 2016 में तत्कालीन सरकार ने मालिकाना हक दिए जाने के निर्देश जारी किए थे और पत्रावली तैयार करवाई गई थी लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गई, उन्होंने कहा कि वन विभाग ने अपनी ओर से सर्वेक्षण कराया था

लेकिन इस तथा कथित सर्वेक्षण में टिहरी विस्थापितों के पास आबंटित 912 एकड़ भूमि की बजाय 968 एकड़ भूमि पर कब्जेदार बताई जाने के बाद सारे मामले को उलझाया गया, उन्होंने इसे निंदनीय बताया है। उन्होंने वन विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण और उसके निष्कर्ष को वापस लिए जाने की मांग उठाई है,और कहा कि टिहरी विस्थापितों को न्याय नहीं मिला तो वह 1 फरवरी को 12:00 बजे गांधी पार्क में 1 घंटे का मौन व्रत रखकर अपना विरोध दर्ज कराएंगी।