राज्य सभा सांसद ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में की शिरकत।

राज्य सभा सांसद ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में की शिरकत।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -मनोज कश्यप

स्थान -हरिद्वार

हरिद्वार के रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑटो-रिक्शा में फर्स्ट एड बॉक्स रखवाने के निर्देश दिए। घायलों की सहायता करने वालों को पुरस्कृत करने के साथ ही हादसे के समय सहायता के वीडियो को प्रसारित करने को कहा

ताकि और लोग भी सहायता के लिए प्रेरित हों। आपको बता दे राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने रोशनाबाद कलेक्ट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने सड़क हादसों के कमी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्कूलों में नियमित जागरूकता कार्यक्रम और मॉक ड्रिल करने को कहा। सड़क सुरक्षा के नियमों वाले पोस्टर भी लगाने को कहा। वाहन चालक और परिचालकों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया जाए।

उन्होंने सड़कों पर वाहन गति के चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने को कहा। जो ब्लैक स्पॉट हैं, उनमें सुधारीकरण कार्य करने, जिन ब्लैक स्पॉट में सुधारीकरण कार्यों में समय लग रहा है, उनमें शार्ट टर्म सुधार करने कहा। सड़कों पर लेफ्ट टर्न फ्री को लेकरजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।साथ ही सांसद ने शहर में जाम की समस्या का समाधान करने को कहा। स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबन्धकों से स्कूल के खुलने और छुट्टी के समय में परिवर्तन करवाने के निर्देश दिए

पांच हजार डीएल किए सस्पेंड सड़क सुरक्षा के लिए निकाली रैली हरिद्वार सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ राज्य सभा सांसद नरेश बसंल ने रोशनाबाद कलेक्ट से हरी झंडी दिखाकर किया। यह जागरूकता रोशनाबाद से संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय रोड तक गई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता की आवश्यकता है।

कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखों लोग रैश ड्राइव के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं, लोगों का जीवन बचाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है।इस मौके पर डीएम धीरज गर्ब्याल, ईई पीडब्ल्यूडी सुरेश तोमर त्रिपाटी, सीओ ट्रैफिक पंकज गैरोला,एआरटीओ रश्मि पन्त आदि मौजूद रहे।