उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -गोविन्द रावत
स्थान अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के स्याल्दे विकास खंड में गत दिवस को एक पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खा में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार चालक और हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद देघाट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया।
शुक्रवार को देघाट पुलिस को सूचना मिली कि स्याल्दे के तामाढौन के पास एक पिकप वाहन संख्या यूके-03-सीए- 1820 खाई में गिरा हुआ है। जिसके बाद थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पिकप वाहन गहरी खाई में गिरा हुआ था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकप के पास जमीन को खोदा और दो शवों को बाहर निकाला।
थानाध्यक्ष राठी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान चालक विजय सिंह बिष्ट (35) पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम सनौली मोहलिया व हैल्पर त्रिलोक कुमार (25) पुत्र आनंद राम निवासी ग्राम तामाढौन दोनों थाना देघाट के रूप में हुई है
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी।थानाध्यक्ष राठी ने बताया कि दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण भेजा रहा है।
जहां रानीखेत से आने वाली चिकित्सकों की टीम दोनों शवों का पोस्टमार्टम करेगी। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इधर इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। पुजिस टीम में गणेश सावंत, गणेश राम, महेंद्र आदि शामिल रहे।