उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
हल्द्वानी-: रेलवे ने यात्री इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ एवं सुविकसित करने के लिए वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 92 एस्केलेटर एवं 82 लिफ्ट लगाने की स्वीकृति प्रदान की है, जबकि पूर्व से ही 12 स्टेशनों पर 28 एस्केलेटर तथा 11 स्टेशनों पर 30 लिफ्ट क्रियाशील हैं तथा 02 लिफ्ट लगाये जाने की प्रक्रिया में है। वित्त वर्ष 2023-24 हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 92 एस्केलेटर लगाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।
इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 41 अदद, जिसमें इज्जतनगर पर 03, बरेली सिटी पर 04, टनकपुर पर 04, कन्नौज पर 04, काठगोदाम पर 03, काशीपुर पर 03, पीलीभीत पर 06, लालकुआँ पर 05, कासगंज पर 04, फर्रुखाबाद पर 05 एस्केलेटर एवं लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 29 अदद, जिसमें बादशाह नगर पर 04, ऐशबाग पर 04, बढ़नी पर 02, बलरामपुर पर 02, डालीगंज
पर 04, सीतापुर पर 02, मैलानी पर 02, बहराइच पर 02, लखीमपुर पर 02, गोमती नगर पर 05 एस्केलेटर तथा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 22 अदद, जिसमें वाराणसी सिटी पर 04, देवरिया सदर पर 02, बनारस पर 02, बलिया पर 04, आजमगढ़ पर 04, मऊ पर 04, सीवान पर 02 एस्केलेटर सम्मिलित हैं। तीनों मंडलों के इन स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने का कार्य प्रगति पर है। इस रेलवे के 12 स्टेशनों जैसे- गोरखपुर जं. पर 04, लखनऊ जं. पर 02, बनारस पर 04, गोंडा पर 02, गाजीपुर सिटी पर 02, छपरा जं. पर 02, मऊ पर 02, सीवान पर
02, बस्ती पर 02, इज्जतनगर पर 02, बलिया पर 02 एवं देवरिया सदर पर 02 एस्केलेटर सहित कुल 28 एस्केलेटर लगाये जा चुके हैं।इसी प्रकार, वित्त वर्ष 2023-24 में इस रेलवे के विभिन्न स्थानों पर 82 लिफ्ट लगाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 25 अदद, जिसमें इज्जतनगर पर 03, बरेली सिटी पर 02, टनकपुर पर 02, कन्नौज पर 02, काठगोदाम पर 02, काशीपुर पर 02, पीलीभीत पर 03, लालकुुआँ पर 03, कासगंज पर 03, फर्रुखाबाद पर 03 लिफ्ट एवं लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 25 अदद, जिसमें ऐशबाग पर 02, रामघाट हाल्ट पर 01, सिद्धार्थ नगर पर 02, गोमती नगर पर 04, बादशाह नगर पर 03, बढ़नी पर 02, लखीमपुरपर 02, सीतापुर पर 04, मैलानी पर 02, बइराइच पर 03 लिफ्ट तथा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 32 अदद, जिसमें वाराणसी सिटी पर 05, देवरिया सदर पर 03, सुरेमनपुर पर 02, बेल्थरा रोड पर 02, बनारस पर 09, बलिया पर 04, मैरवा पर 02, आजमगढ़ पर 01, मऊ पर 02, सीवान पर 02 लिफ्ट सम्मिलित हैं। तीनों मंडलों के इन स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है।
इस रेलवे के 11 स्टेशनों जैसे- गोरखपुर जं. पर 08, लखनऊ जं. पर 03, गोंडा पर 02, बनारस पर 03, सीवान पर 01, छपरा जं. पर 03, गाजीपुर सिटी पर 02, मऊ पर 02, बस्ती पर 02, खलीलाबाद पर 02 एवं सीतापुर पर 02 लिफ्ट सहित कुल 30 लिफ्ट लगाई जा चुकी हैं। स्टेशन पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट उपलब्ध होने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में सुविधा होती है साथ ही यात्री भारी सामान लेकर एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से आ-जा सकते हैं।