मछोड के विभिन्न गांवों में रामभक्तो ने अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को घर-घर बांटा

मछोड के विभिन्न गांवों में रामभक्तो ने अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को घर-घर बांटा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर -रिपोर्टर गोविन्द रावत

स्थान -मछोड

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मछोड मंडल कोटली तल्ली, कोटली मल्ली, चरबणा,साजगेरी,अयारपटी, तोल्यो, डुंगरियासेरा ,कोठलगांव,बडेत सहित अन्य गांवों में रामभक्तो द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को घर-घर बांटा गया।

रामभक्तो ने भगवान जयश्री राम के जयकारे भी लगाए। रामभक्तो ने भजन कीर्तन किया। साथ ही राम भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दिया । भाजपा मंडल अध्यक्ष गुडडी देवी ने कहा राम मंदिर निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से राम मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा होगी। भगवान राम विराजमान होंगे।

22 जनवरी के दिन दीपावली जलाने की अपील की।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुडडी देवी,आनन्द सिंह , जीवन सिंह तड़ियाल ,

ललित रावत , चिंता सिंह , गिरीश कडाकोटी , मनोहर सिंह, कुबेर सिंह, कृपाल सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी,राम भक्त, स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।