उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – दीपक नौटियाल
स्थान – उतरकाशी
जनपद उत्तरकाशी में सूखी ठंड का प्रचंड कहर देखने को मिल है जिससे नदी, झरने, झील जम चुके है और स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे है. उत्तरकाशी के गंगोत्री घाटी में कड़ाके ठंड से जीना दुभर हो गया है ठंड के चलते नदी ,झरने ,झील जम चुके है।
तस्वीरें गंगोत्री धाम से है जंहा केदार गंगा में जमा पानी सूखी ठंड के प्रचंड कहर को दिखा रहा है। दिसंबर से अब तक बारिश बर्फ़बारी न होने से हालात यह है इन क्षेत्रों में हर दिन तापमान गिरता जा रहा है। हाल यह है कि भीषण ठंड के कारण डबराणी से लेकर गंगोत्री तक कई झरने और नाले पाले से जम चुके हैं।
धराली के निकट सात क्षेत्र के ताल के भी अधिकांश हिस्से जम चुके हैं। स्थानीय लोग अलाव का सहारा लेकर इस प्रचंड ठंड से बचने की कोशिश कर रहे है। वंही प्रशासन शहर में अलाव की व्यवस्था बनाये रखने की बात कर रहा है। मौसम की मार फसलों पर भी पड़ने लगी है जिससे किसानों की भी चिंता बढ़ने लगी है।
आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम से राहत मिलती नही दिख रही है जिससे अनुमान जताया जा रहा है कि सूखी ठंड कुछ दिन और प्रचंड रहने वाली है। सभी अब मौसम पर उम्मीदें टिकाए हुए है।