ग्रामीणों का प्रदर्शन, नगरपंचायत मुर्दाबाद के लगाए नारे

ग्रामीणों का प्रदर्शन, नगरपंचायत मुर्दाबाद के लगाए नारे

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – अरशद हुसैन

स्थान – रूड़की

रुड़की के पनियाला चन्दापुर गाँव के ग्रामीणों को ग्राम के नगरपंचायत में शामिल होने के बाद बहुत सी आशाएँ थी लेकिन कहीं न कहीं ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और रास्ते पर जलभराव की समस्या के चलते ग्रामीणों ने रोष प्रकट कर नगरपंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आपको बता दें कि रूड़की से सटे पनियाला चंदापुर ग्राम को नगरपंचायत में शामिल किया गया था जिसके बाद ग्रामीणों को गांव में विकास होने की खासी उम्मीदें थी। वहीं गाँव में प्रवेश करते ही एक बस्ती में मुख्य मार्ग पर लंबे समय से गंदा पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को मजबूरन गंदे पानी से निकलकर आना जाना पड़ रहा है साथ ही छोटे छोटे बच्चे भी इसी गंदे पानी से होकर विद्यालय जाने को मजबूर है जिससे ग्रामीणों को बीमारी का भी खतरा सता रहा है। वहीं आज ग्रामीणों ने गाँव के मुख्य मार्ग पर इकट्ठा होकर अपना रोष प्रकट करते हुए नगरपंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को भी जलनिकासी को लेकर नाला निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन समस्या का समाधान नही हो पाया है जिसके लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों से समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की माँग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आवाजाही में लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही जलभराव के कारण बच्चे स्कूल आने-जाने में असमर्थ हो रहे हैं।

साथ ही साथ जल भराव के कारण ग्रामीणों को गांव में बीमारियां फैलने का डर भी सता रहा है। वहीं इस पूरे मामले में नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि पानी की निकासी का मार्ग न मिल पाने के कारण समाधान नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह लोगों ने जोहड़ पर भी अतिक्रमण किया हुआ है जिसे हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कच्चा नाला खुदवाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।