ड्रग इंस्पेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति

ड्रग इंस्पेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान – रूड़की

ड्रग्स विभाग ने छापेमारी कर एक दवाई की फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। फैक्ट्री में मानकों के विपरीत दवाइयों का निर्माण किया जा रहा था। फिलहाल फैक्ट्री में दवाइयां का निर्माण रुकवा कर लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति ड्रग्स विभाग के अधिकारी द्वारा की गई है।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जानकारी मिली थी कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा स्थित रिलीफ बायोटेक दवाई फैक्ट्री में नियमों के विपरीत दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है।इंस्पेक्टर ने टीम के साथ फैक्ट्री में छापेमारी की तो वहां पाया गया कि दवाइयों का निर्माण वाकई में नियमों के विपरीत किया जा रहा था।

दवाई कंपनी में मानकों के अनुरूप स्टॉफ न रखकर आम लोग जोकि दवाइयों के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते या दवाइयां बनाने के लिए अधिकृत नही है उनके द्वारा दवाइयां बनाई जा रही थी। इसका नुकसान यह है कि दवाई में किस मात्रा में क्या औषधि डाली जानी है

इसका कोई हिसाब नही था। वहीं अन्य खामियां भी फैक्ट्री में पाई गई। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि दवाइयों का निर्माण रुकवा दिया है और फिलहाल फैक्ट्री को बंद करवाकर उसके लाइसेंस निरस्त की संस्तुति की जाएगी।