लोहाघाट की रोडवेज वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी जुगाड़ कर चलायी जा रही है बस

लोहाघाट की रोडवेज वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी जुगाड़ कर चलायी जा रही है बस

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – लोहाघाट (चंपावत)

उत्तराखंड परिवहन निगम बदहाली के दौर से गुजर रहा है जिसका जीता जाता उदाहरण परिवहन निगम का सबसे पुराना डिपो लोहाघाट है परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो में कई बसें स्पेयर पार्ट्स की कमी की चलती खड़ी है जिन्हें जुगाड़ कर चलाया जा रहा है स्पेयर पार्ट्स न मिलने के कारण परिवहन निगम के मैकेनिको के द्वारा किसी तरह जुगाड़ कर बसों को सड़कों में चलने लायक बनाया जा रहा है जो कि यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है

वही वर्कशॉप के फोरमेन प्रकाश बोठियाल ने बताया बेसो के उचित रखरखाव वह खराब बसों को ठीक करने के लिए निगम के द्वारा स्पेयर पार्टस काफी कम संख्या में दिए जा रहे हैं जो पार्ट्स दिए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता काफी निम्न स्तर की रहती है जो की बदलने के कुछ दिनों बाद ही खराब हो जाते हैं बोठियाल ने बताया निगम से 10 स्पेयर पार्ट्स की मांग करी जाती है तो सिर्फ दो स्पेयर पार्ट्स ही दिए जाते हैं

जिस कारण बसों का रखरखाव करना काफी मुश्किल हो रहा है जैसे-तैसे जुगाड़ कर बसों को सड़कों में चलाया जा रहा है तथा कई बसें स्पेयर पार्ट्स न मिलने से वर्कशॉप में खड़ी रहती हैं बोठियाल ने कहा परिवहन निगम जो भी बसों के स्पेयर पार्ट्स भेजें उच्च गुणवत्ता के भेजें जो कि कम से कम 3 महीना तो चल सके वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व लोगों ने कहा परिवहन निगम के द्वारा बसों की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स ना देना काफी गंभीर मामला है परिवहन निगम की बसों को किसी तरह जुगाड़ कर सड़कों में चलाया जा रहा है जो कभी भी खराब होकर रास्ते में खड़ी हो जाती हैं

जिनमे कभी भी दुर्घटना हो सकती है खासकर पर्वतीय क्षेत्र में उन्होंने कहा परिवहन निगम अपनी इस कार्य प्रणाली से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है उन्होंने कहा कमीशन के चक्कर में परिवहन निगम घटिया गुणवत्ता के पार्ट्स परिवहन निगम की वर्कशाप को उपलब्ध करा रहा है जो की काफी गंभीर मामला है लोगों ने सरकार से परिवहन निगम को भरपूर मात्रा में उच्च गुणवत्ता के स्पेयर पार्ट्स देने व पार्ट्स की गुणवत्ता की जांच की मांग करी है ताकि यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ ना हो सके मालूम लोहाघाट डिपो से 15 सेवाएं रोज दिल्ली ,हल्द्वानी ,गुड़गांव , देहरादून ,बरेली आदि के लिए संचालित करी जाती है