रुड़की कैम्प कार्यालय पर पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

रुड़की कैम्प कार्यालय पर पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – अंकित सौंधी

स्थान – रुड़की

आज दोपहर के समय भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता दिल्ली रोड स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. जोगेंद्र सिंह के कैम्प कार्यलय पर पहुंचे, जहां उनके नेतृत्व में किसानों व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान चौ. ऋषिपाल अम्बावता ने कहा कि आज भाजपा सरकार में किसान बेहाल हो चुका है। किसानों को अपने गन्ने का भुगतान भी धरना प्रदर्शन कर लेना पड़ रहा है, जो बेहत चिंता का विषय है। वहीं उन्होंने कहा कि यूनियन किसानों की समस्याओं को जानने व उसका निराकरण कराने के लिए “चलो गांव की ओर” मुहिम शुरू कर रही है, जिसकी शुरुआत में करीब तीन गांव में किसानों से मुलाकात कर पदाधिकारियों ने वार्ता की।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूनियन किसानो का हित करने वाली पार्टियों को समर्थन देगी। कहा कि भाजपा राज में किसान पाई-पाई के लिए तरस रहा है, जो बेहद निराशाजनक है। वहीं प्रदेह अध्यक्ष चौ. अजब सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता के निर्देशानुसार किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे, यदि जरूरत पड़ी तो अधिकारियों का घेराव भी किया जायेगा।

वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र चौधरी ने भी गन्ना मूल्य तय न होने पर सरकार पर हमला बोला और कहा कि यदि जल्द से जल्द मूल्य घोषित नही किया गया, तो यूनियन को प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।