देवदार के पेड़ों की लोपिंग रोकने के लिए वन कर्मियो ने जंगल में करी कार्बिंग

देवदार के पेड़ों की लोपिंग रोकने के लिए वन कर्मियो ने जंगल में करी कार्बिंग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – लोहाघाट (चंपावत)

लोहाघाट के गलचोढ़ा क्षेत्र में देवदार बनी में देवदार के पेड़ों में हो रही लोपिंग की खबर का संज्ञान लेते हुए लोहाघाट रेंजर दीप जोशी के निर्देश पर बुधवार को गलचौड़ा आरक्षित वन क्षेत्र में बन कर्मियों ने पऊ के सरपंच के द्वारा कांबिंग करी गई बन कर्मियों को देख जंगल गई महिलाएं जंगल से भाग खड़ी हुई

वहीं बन कर्मियों के द्वारा पूरी देवदार बनी में कांबिंग कर क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनसे देवदार की टहनियों को न काटने तथा देवदार के जंगलों को बचाने की अपील करी तथा जंगल नष्ट होने से उसके नुकसान के बारे में जानकारी दी गई

मालूम हो गलचौड़ा क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा लकरियो के लिए देवदार के बहुमूल्य पेड़ों की टहनियों को काटा जा रहा था जिस पर पर्यावरण प्रेमी पूर्व सैनिक मयंक ओली ,सुरेश जोशी व अन्य लोगों के द्वारा आपत्ति जताते हुए वन विभाग से कार्यवाही की मांग करी गई थी तथा चैनल ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था

जिसका संज्ञान लेने के बाद वन विभाग हरकत में आया वहीं पर्यावरण प्रेमी पूर्व सैनिक मयंक ओली ने मामले का संज्ञान लेने के लिए लोहाघाट रेंजर दीप जोशी व वन विभाग को धन्यवाद देते हुए बीच-बीच में जंगल में गस्त करने की मांग करी गई वही रेंजर दीप जोशी के द्वारा क्षेत्रीय जनता से पेड़ों की टहनियों को न काटने की अपील करी है