उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2023/12/विज्ञापन-1-3-527x1024.jpeg)
रिपोर्टर – संजय कुंवर
स्थान – औली/जोशीमठ
31st और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विंटर डेस्टिनेशन औली हुआ हाउस फुल,,,,,
होटल, होम स्टे, रिजॉर्ट, की ऑनलाइन बुकिंग हुईं फुल,,,,
लोअर औली,जोशीमठ, में भी 80% होटलों में बुकिंग लगभग फुल,,,,,,
भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन हुआ अलर्ट,
औली गोरसो की सुरमई वादियों का दीदार करने सुबह से पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, चेयर लिफ्ट में भी लगी पर्यटकों की लम्बी कतार, पर्यटन कारोबारियो में भी बढ़ती भीड़ से खुशी की लहर,
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2023/12/विज्ञापन-2-2-1024x780.jpeg)
बढ़ती पर्यटकों की आमद को देखते हुए जोशीमठ पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट,,,,,,
पर्यटन स्थली औली से लेकर जोशीमठ तक 14 किलोमीटर सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी तैनात,,, होटल होम स्टे, रिजॉर्ट, में सभी आने जानें वाले पर्यटकों पर रखी जा रही नज़र, अराजक तत्वों,और उत्पात मचा कर पर्यटकों को परेशान करने वालों पर भी रहेगी पुलिस प्रशासन की नजर,
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2023/12/ADD-1-1024x940.jpeg)
औली में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सभी पर्यटक वाहनों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने के है आदेश,हुड़दंगियों पर भी है पुलिस प्रशासन की पैनी नजर, जोशीमठ और औली के होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे कारोबारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने आने वाले सभी पर्यटकों को सेवा भाव और अतिथि देवो भव के तहत आथित्य सत्कार देने को लेकर जोशीमठ पुलिस प्रशासन ने किया है
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2023/12/Capture-13.gif)
पर्यटन कारोबारियो को प्रेरित, जोशीमठ से लेकर औली तक शांति पूर्ण व्यवस्था और हुडदंग को कंट्रोल करने के लिए न्यू ईयर तक चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर, औली में शांति पूर्ण ढंग से न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने को लेकर जोशीमठ पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील भी की है, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिऐ पूरी रात खुले रहेंगे छेत्र के सभी होटल,रिजॉर्ट, ताकि किसी भी पर्यटकों को कोइ दिक्कत नहीं हों सके, अब सबकी निगाहें बर्फबारी पर टिकी हुई है
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2023/12/विज्ञापन-3-11.jpeg)