उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – मोहन गिरी
स्थान – थराली
प्रतिवर्ष लोकजात के रूप में चलने वाली नंदा देवी की उत्सव डोली सिद्धपीठ देवराडा में 6 माह प्रवास के बाद शुक्रवार को सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए रवाना हो गयी

इससे पूर्व गुरुवार दोपहर बाद से ही नंदा देवी की डोली विदाई पर मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया जिसमें लोकगीतों ,जागर,झोड़े गाकर अपनी अधिष्ठात्री देवी की डोली विदाई को उत्सव रूप में भक्तों ने मनाया रात्रि जागरण के बाद नंदा की उत्सव डोली अपने अगले पड़ाव सुनाऊ के लिए चल पड़ी

जहां से उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए बज्वाड़ गांव पहुंचेगी सिद्धपीठ देवराडा से कुरुड़ को चली नंदा देवी की उत्सव डोली 21 पड़ावों को पार करते हुए 12 जनवरी को सिद्धपीठ कुरुड़ में विराजमान होगी

आपको बता दें कि देवी नंदा की उत्सव डोली हर वर्ष लोकजात के रूप में अपने मायके कुरुड़ से वेदनी के लिए चलती है जहां वेदनी कुंड में स्नान के बाद डोली के साथ वेदनी तक भेजे गए भक्तो के चढ़ावे को कैलाश को विदा किया जाता है और देवी नंदा की उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए अपने ननिहाल सिद्धपीठ देवराडा में विराजमान होती है

