युवती की मौत के बाद भड़का आक्रोश, खुटानी चौराहे पर लगाया जाम

युवती की मौत के बाद भड़का आक्रोश, खुटानी चौराहे पर लगाया जाम

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान – नैनीताल

भीमताल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आदमखोर बाघ का लगातार आतंक जारी है। यह बाघ लगातार इंसानों को निवाला बना रहा है। बीती शाम बाघ के हमले में युवती की मौत के बाद बुधवार को लोगों में आक्रोश फैल गया।

गुस्साए लोगों ने मृतका के शव को खुटानी चौराहे पर रखकर जमकर आक्रोश जताया।बता दें कि भीमताल ब्लॉक की युवती ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम खेत में चारा काट रही थी।

बाघ ने युवती पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। युवती की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व में भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है।तांडा निवासी आनंदमनि भट्ट ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में चारा काट रही थी।

युवती की मौत के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने बुधवार को शव खुटानी चौराहे में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इससे हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। बहरहाल प्रदर्शन जारी है।