किच्छा में निजी बस संचालको ने मैजिक वाहन चालकों पर मनमानी से वाहन चलाने तथा बस संचालकों से मारपीट  का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की

किच्छा में निजी बस संचालको ने मैजिक वाहन चालकों पर मनमानी से वाहन चलाने तथा बस संचालकों से मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – राजू सहगल

स्थान – किच्छा

किच्छा में निजी बस संचालको ने मैजिक वाहन चालकों पर मनमानी से वाहन चलाने तथा बस संचालकों से मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।

किच्छा शक्तिफार्म बस यूनियन से जुड़े तमाम बस संचालक कोतवाली पहुंचे। बस संचालकों ने आरोप लगाया कि रुद्रपुर से किच्छा होते हुए शक्तिफार्म रोड पर संचालित मैजिक चालकों द्वारा खुलेआम नियम कानून का उल्लंघन किया जा रहा है।

उनका आरोप था कि मैजिक चालकों को आरटीओ विभाग द्वारा बुकिंग परमिट जारी किया गया है लेकिन मैजिक चालक खुलेआम सवारियां बिठाने तथा उतारने का काम कर रहे हैं।

बस संचालकों ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर मैजिक चालक खुलेआम अभद्रता करते हुए गली- गलौच व मारपीट करने लगते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा से वार्ता के बाद बस संचालक एसडीएम कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए वाहनों का संचालन नियमानुसार करने की मांग की।