उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – जितेन्द्र पंवार
स्थान – कर्णप्रयाग
गढ़वाल और कुमायूँ विश्वविद्यालय के पचास वर्ष पूरे होने पर छात्र छात्राओं द्वारा शुरू की गई स्वर्णिम अमृत सन्देश रथ यात्रा का कर्णप्रयाग में स्थानीय लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया , इस अवसर पर पदम् श्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि जल, जमीन और जंगल को बचाने के लिए हम इस यात्रा के माध्यम से सन्देश दे रहे है ।
बीओ 1 / गढ़वाल व कुमायूं विश्वविद्यालय के पचास वर्ष पूरे होने पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा श्रीनगर गढ़वाल से स्वर्णिम अमृत सन्देश रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा के माध्यम से छात्र छात्राओं द्वारा कुमायूँ विश्वविद्यालय में पचास पौधों का रोपण किया जाएगा, और कुमायूँ के छात्राओं द्वारा भी गढ़वाल विश्वविद्यालय में पौध रोपण कर जल संरक्षण का सन्देश दिया जाएगा ।
रथ यात्रा का आज कर्णप्रयाग पहुचने पर स्थानीय लोगो ने फूल मालाओ से स्वगत किया , मैती आंदोलन के संस्थापक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि इस हिमालय क्षेत्र में जल, जमीन और जंगल को बचाने के लिए भी सन्देश दिया जा रहा है । यात्रा के माध्यम से हम गढ़वाल और कुमायूं के रिश्तों को भी मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है ।