रेडी पटरी वालों को सड़क से हटाने के बाद जाम से मिली राहत

रेडी पटरी वालों को सड़क से हटाने के बाद जाम से मिली राहत

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

ब्युरो रिपोर्ट

स्थान – देहरादून

उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी बनने के बाद से देहरादून शहर के मुख्य मार्गो पर जाम लगना कोई नई बात नही है अब तक जितने भी डीएम और एसएसपी कार्यभार ग्रहण करते ही ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की बात तो करते थे लेकिन कोई कभी भी कामयाब हुआ लेकिन 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के दौरान शहर वासियों ने महसूस किया कि जाम से उन्हें निजात मिल गई है।

दरअसल शहर में जाम की असल वजह बन रहे रेडी पटरी वालों को सड़क से हटा दिया गया इसके बाद देहरादून शहर के मुख्य मार्ग में जाम की जो स्थिति हुआ करती थी उस तस्वीर अलग नजर आ रही है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बाकायदा सोमवार को सभी चौकी इचांर्जन और थानेदारों को सड़क किनारे अवैध रूप से लगने वाले ठेली और खोखे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं सड़क किनारे अवैध रूप से ठेली ,खोखे की वजह से आए दिन जाम दिखाई देता था।

लेकिन प्रशासन दो दिन में अचानक से की गई मुस्तादी ने शहर वासियों को राहत दी है जिलाधिकारी की माने तो उन्होंने इन्वेस्टर सम्मिट से पहले ही पांच जोन बना कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी इस तरह की ड्राइव लगातार चलती रहेगी और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।