हरिद्वार:  प्रदूषण फैलाने वाली 07 कबाडखाने की फैक्ट्रियां को किया सील

हरिद्वार: प्रदूषण फैलाने वाली 07 कबाडखाने की फैक्ट्रियां को किया सील

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट,, सुधीर चावला

स्थान – हरिद्वार

सलेमपुर दादूपुर गोविंदपुर में स्थित कबाडखाने की फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने प्रदूषण फैलाने वाली कबाडखाने फैक्टरियों पर कार्रवाई की है। हरिद्वार उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह के निर्देशन में रेखा आर्य तहसीलदार के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व स्थानीय पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को दादूपुर गोविंदपुर ,सलेमपुर के आसपास छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित कर रहे

प्लास्टिक उत्पाद बनाने और प्रदूषण फैलाने वाली लगभग 07 कबाडखानो की फैक्ट्रियों को सील किया गया है। स्थानी निवासियों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार से की थी कि दादूपुर गोविंदपुर में अवैध रूप से प्लास्टिक उत्पाद बनाया जा रहा है। भट्ठियों में सिडकुल की औद्योगिक इकाइयों के स्क्रैप, प्लास्टिक खरीद कर लाते है

और रिसाईकल करते समय धुए का गुब्बारा बनकर क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा था।तहसीलदार रेखा आर्य ने कहा कि शिकायत जिला प्रशासन व क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय में की गयी थी।

अमित भारद्वाज वैज्ञानिक सहायक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि क्षेत्र में बगैर अनुमति जो भी इस तरह की कारखाने या फैक्ट्रियां जल्द ही बंद करा दी जाएंगे।