कालाढूंगी:  गाजियाबाद के पर्यटकों की बस कालाढूंगी में दुर्घटनाग्रस्त

कालाढूंगी: गाजियाबाद के पर्यटकों की बस कालाढूंगी में दुर्घटनाग्रस्त

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट -भगवान मेहरा

स्थान -कालाढूंगी

नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे गाजियाबाद के पर्यटकों की एक मिनी बस कालाढूंगी थानांतर्गत कालाढूंगी से 7 किमी पहले प्रिया बैंड के पास रोड में पलट गयी। हादसे में बस में सवार कई पर्यटक घायल हो गए। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के पर्यटक टेम्पो ट्रेवल्स की मिनी बस संख्या यूपी 16 ईटी 6080से नैनीताल घूमने आए थे। जनकारी के अनुसार गाजियाबाद घूमने आए सभी पर्यटक एचसीएल कॉपनी के है। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची घायलों की रेस्क्यू करने जुटी, बही एसडीएम रेखा कोहली, एसपी सिटी जगदीश चंद्र, तहसीलदार प्रियंका रानी,सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत स्थानीय लोगों ने घायलों को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया।

एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने बताया टेम्पू ट्रेवल मिनी बस में सभी एचसीएल कॉपनी गाजियाबाद से 14 लड़के 8 लड़की घूमने आए थे रविवार शाम 5 बजे करीब नैनीताल से घूमकर घर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा हैं इस हादसे में 2 लड़कियों की मौक़े पर मौत हो गई जिसमे एक मृतक की गर्दन कटकर अलग हो गई

उसकी इस दर्दनाक मौत से हर एक गमगीन हो गया मृतक जया 23 मृतक सिवानी 29 जबकि घायलो में आरिन, सागर, दीपक को डॉक्टरों ने हल्द्वानी सुशीला तिवाड़ी रिफर कर दिया। गाड़ी में अन्य सवार को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतको का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजने की तैयारी कर दी थीं।