UK07 Rider ने बिग बॉस को मारी लात, शो से ले रहे वॉलेंट्री एग्जिट! कहा ‘भाड़ में गया शो

UK07 Rider ने बिग बॉस को मारी लात, शो से ले रहे वॉलेंट्री एग्जिट! कहा ‘भाड़ में गया शो

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

 

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान -देहरादून

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आएं उत्तराखंड के यूट्यूबर अनुराग डोभाल शुरुआत से ही बिग बॉस से किसी न किसी बात पर शिकायत करते रहे है। कई बार अनुराग डोभाल ने शो की प्रति अपनी नाराजगी जताई है। इन सबको देखकर बिग बॉस ने उन्हें कई बार लताड़ा भी है।

अनुराग पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा

बीते एपिसोड में बी ही बिग बॉस ने उन्हें काफी सुनाया। दरअसल अनुराग को शिकायत थी की बिग बॉस ने अंकिता-विक्की को उनके घरवालों से बात कराई। लेकिन उनकी नहीं।इसपर जवाब देते हुए बिग बीस ने अनुराग को एक बार फिर से लताड़ दिया। बिग बॉस ने सफाई देते हुए कहा की ‘शुरुआत से ही मैंने ये साफ़ कर दिया था की मैं बायस्ड रहूंगा। इस सीजन मेरे कुछ फेवरेट कंटेस्टेंट रहेंगे।

बिग बॉस ने दिया अनुराग को चैलेंज

जिसके बाद उन्होंने अनुराग को लताड़ते हुए कहा की आप जो ये क्रांति की मशाल बनाकर लोगों के कान भर रहे है। कभी बायस्ड तो कभी कोई और इलज़ाम लगा रहे है। तो ये मैं बता दूं की ये सब मेरे बुलाने पर यहां आए है।अगर आप के अनुसार कोई चीज़ नहीं होती तो आप रोने लगते है। साथ ही उन्होंने अनुराग की शिकायत का जवाब देते हुए ये भी कहा की उन्होंने अनुराग के घरवालों को भी आने को कहा था। लेकिन उन्होंने आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बिग बॉस चैलेंज देते हुए अनुराग को कहते है की उनका भी वार इस बार आएगा।

अनुराग ने लिया शो छोड़ने का फैसला

बिग बॉस की डांट से तंग आकर अब अनुराग ने शो छोड़ने का फैसला किया है। बिग बॉस से ये बातें सुनकर वो सनी और अरुण के आगे कहते है की ‘मैं शो से जा रहा हूं। बिग बॉस गया भाड़ में। मैं अब अपनी और अपने लोगों की और बेइजत्ती नहीं करवाऊंगा।’आगे वो बिग बॉस को दरवाजा खोलने और वॉलेंटरी एग्जिट लेने के लिए बोलते है। साथ ही वो ये भी कहते है की वो वॉलेंटरी एग्जिट के दो करोड़ देने के लिए भी तैयार है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी की बिग बॉस इसपर क्या एक्शन लेते है।