उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट-ब्युरो रिपोट
स्थान-रुड़की
रुड़की के लंढौरा क्षेत्र से जौरासी को होकर जाने वाले मार्ग पर दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला पुल सालों से क्षत्रिग्रस्त पड़ा है लेकिन विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस पुल की ओर कोई ध्यान नही दिया गया
जिसके चलते आज भी इस पुल सेग्रामीण और राहगीर मजबूरन डर के साए में गुजर रहे हैं। दरअसल लंढौरा से जौरासी जबरदस्तपुर ग्राम को होते हुए दर्जनों गांवों को जोड़ने के लिए कई साल पहले पुल का निर्माण कराया गया था। बरसात व बाढ़ के कारण यह पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते आम जनता व किसानों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
साथ ही साथ एक बड़े हादसे का भी डर बना हुआ है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के कारण किसानों की समस्या सालों से बनी हुई है। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इस पुल का निर्माण कराया गया था और आपदा के दौरान यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई है और इस पुल पर एक दो पर हादसे भी हो चुके हैं लेकिन ऐसा लगता है कि सभी लोग एक बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि इस बड़ी समस्या का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। वहीं इस मामले के खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि 2018 में यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ था और अगर उसी समय इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाता तो आज इतनी बड़ी समस्या सामने न आती। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी सचिव और मंत्री से भी वार्ता की गई है और प्रस्ताव भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए जिससे दर्जनों ग्रामो के ग्रामीणों व किसानो को राहत मिल सके।