रुड़की : खाद्य पूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही,राशन की चार दुकानें निरस्त,बड़े पैमाने पर मिली थीं खामियां,

रुड़की : खाद्य पूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही,राशन की चार दुकानें निरस्त,बड़े पैमाने पर मिली थीं खामियां,

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान-रुड़की

रुड़की खाद्य पूर्ति विभाग ने राशन की दुकानों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया है खाद्य पूर्ति विभाग ने जांच के बाद अनियमितता मिलने पर राशन की चार दुकानों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है।

जबकि एक राशन डीलर पर दो हज़ार के जुर्माने की कार्यवाही की गई है। दरअसल क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी मदन सिंह रावत को पिछले लंबे समय से राशन की पांच दुकानों में गड़बड़ी की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं जिनकी विभागीय अधिकारियों द्वारा समय समय पर जांच भी की गई जिसमें जांच के उपरांत बड़ी संख्या में अनियमितताएं सामने आई।

मंगलौर क्षेत्र के मुंडेट गांव के राशन डीलर सतीश कुमार,अकबरपुर ढाढेकी निवासी अकरम अली,अकबरपुर मुस्तफाबाद निवासी मोहम्मद शाहिद, और और नगला कुबड़ा गांव निवासी नसीमा की राशन की दुकानों को निरस्त कर दिया गया है जबकि नूरपुर गांव निवासी प्रीतम सिंह पर दो हज़ार के जुर्माने की कार्यवाही की गई है।विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से राशन डीलरो में भी हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं इस बाबत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मदन सिंह रावत का कहना है की सभी राशन डीलर को ऑन लाइन राशन देने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं राशन वितरण मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी राशन डीलर समय से ऑन लाइन राशन का वितरण करेंगे ।उन्होंने कहा की राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर जांच के उपरांत चार राशन दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है जबकि एक राशन डीलर पर दो हज़ार के जुर्माने की कार्यवाही की गई है।