उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट
स्थान-रुड़की
रुड़की के राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिन तक चलने वाले डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया

जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा और एनसीईआरटी के अपर निदेशक अजय कुमार नोडियाल द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया गया। इस मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज से निकलने वाले बच्चों ने इस प्रदेश का ही नहीं बल्कि इस देश का नाम भी पूरी दुनिया मे रोशन किया है डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव के आयोजन से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने और विज्ञान को सीखने का मौका मिलेगा तथा विज्ञान की नई नई जानकारी भी हासिल हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि आज के बच्चे विज्ञान में नई नई खोज करें और इस देश को आगे बढ़ाने का काम करें।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नारा दिया है जय जवान जय किसान जय विज्ञान और जय अनुसंधान ताकि विज्ञान के क्षेत्र में इस देश को और तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सके।इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा

जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 400 छात्र छात्राएँ अपने मॉडल लेकर उपस्थित हो रहे हैं इस महोत्सव में छात्र छात्राओं को विज्ञान के सीखने का मौका भी मिलेगा।छात्रों में तीन दिन तक चलने वाले इस विज्ञान महोत्सव को लेकर भारी उत्साह है।उन्होंने कहा कि आधुनिक युग मे विज्ञान का बड़ा महत्त्व है देश लगातार आगे बढ़ रहा है अंतरिक्ष मे भी भारत ने नए आयाम स्थापित किये हैं।

