नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़कर किया प्रणाम

नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़कर किया प्रणाम

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं। कुमार हर दिन कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे वह मीडिया में बने हुए हैं। हाल ही में नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिला शिक्षा को लेकर अपने अजीबोगरीब भाषण से हंगामा मचा दिया था. इसके कुछ दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को ‘ताड़क वाला’ कहकर चर्चा में आए थे. अब फिर से नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

दरअसल, मुख्यमंत्री देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना आये थे. जब वे श्रद्धांजलि देने लगे तो बाहर पत्रकारों की भीड़ लग गई। हर कोई नीतीश कुमार से सवाल पूछना चाहता था. एक पत्रकार ने उनसे पूछा, मुख्यमंत्री जी, आप इतने गुस्से में क्यों हैं? सवालों का जवाब दिए बिना नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़ लिया और माफी मांगने लगे. अब नीतीश कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों किया?
अब नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ क्यों जोड़ लिया, इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि, माना जा रहा है कि नीतीश कुमार महिला शिक्षा पर दिए गए उनके उस बयान से आहत हुए हैं, जिसकी मीडिया में काफी चर्चा हुई थी. नीतीश कुमार समय-समय पर कहते रहे हैं, आप (मीडियाकर्मी) हमें अच्छे काम नहीं दिखाते. ऐसे में कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार असंतोष के कारण पत्रकारों के सामने ही बैठ गये.

महिला शिक्षा पर अपने बयान पर नीतीश कुमार ने मांगी माफी
महिला शिक्षा पर अपने बयान के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और इसके लिए माफी मांगता हूं।”