देहरादून- फिल्मी अंदाज में हुई डकैती पर नाराज हुए सीएम धामी, दिए यह सख्त निर्देश

देहरादून- फिल्मी अंदाज में हुई डकैती पर नाराज हुए सीएम धामी, दिए यह सख्त निर्देश

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान – देहरादून

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के देहरादून दौरे के दौरान रिलायंस ज्वैलर्स में हुई डकैती को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की है।

कल देर रात मुख्यमंत्री ने डीजीपी सहित सभी आला अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।

साथ ही देहरादून की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की भी सख्त हिदायत दी है, इस तरीके की वारदात फिर न होने पाए, इसके लिए भी जरूरी कदम उठाने को कहा है,

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह देहरादून के व्यस्ततम इलाके में रिलायंस ज्वैलर्स में लगभग 20 करोड़ की डकैती हुई है, यह इलाका सचिवालय, पुलिस मुख्यालय के बीच में है।सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर जब राष्ट्रपति शहर में थी, सुरक्षा व्यवस्था इतनी पुख्ता थी,

कैसे डकैतों ने यह दुस्साहस किया। हालांकि अब पुलिस को कुछ सुराग मिल चुके हैं,उन्ही पर आगे कार्रवाई हो रही है, लेकिन मामले का खुलासा करना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी है।