जर्जर हालत में है ऐतिहासिक फव्वारा और दीनदयाल पार्क

जर्जर हालत में है ऐतिहासिक फव्वारा और दीनदयाल पार्क

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-धर्मेंद्र सिंह

स्थान-मसूरी

मसूरी माल रोड स्थित शहीद स्थल झूला घर के निकट ऐतिहासिक फव्वारा जर्जर हालत में है किसी समय यह फव्वारा मसूरी की शान हुआ करती थी

लेकिन पिछले कई महीनों से देखभाल के अभाव में यह फव्वारा जीर्ण-शीर्ण हो चुका है वही लंढौर बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क भी कई महीनो से विकास की बाट जो रहा है

यहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर लोगों द्वारा कपड़े सुखाये जा रहे हैं जिसको लेकर क्षेत्रवासियो में आक्रोश व्याप्त है स्थानीय व्यापारी श्रीपति कंडारी ने बताया कि फव्वारे का सौंदर्यीकरण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाना था लेकिन यह कई महीनो से खराब पड़ा है पर्यटक सीजन में एक दो टैंकरों से पानी डालकर द्वारा इसका संचालन किया गया था लेकिन फिर इसे बंद कर दिया गया और आज यहां पर घास उग आई है


वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क और झूला घर स्थित फव्वारे का रखरखाव और सौंदर्यीकरण का कार्य मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाना था और इस संबंध में कई बार अधिकारियों से भी वार्ता की जा चुकी है लेकिन अब तक इसका सौंदरीकरण नहीं हो पाया है


इस बारे में पूर्व भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का फाउंटेन तोड़ दिया गया था और उसके बाद धन की कमी बताते हुए इसकी मरम्मत नहीं की गई उसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता कर इसके रखरखाव के लिए कहा गया इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है और शीघ्र इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा